Site icon News India Update

उत्तरकाशी: गनखौल घाटी में दो पट्टियों के ग्रामीणों की हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव का होगा बहिष्कार । NIU

उत्तरकाशी: गनखौल घाटी में दो पट्टियों के ग्रामीणों की हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव का होगा बहिष्कार । NIU

मनमोहन भट्ट,✍️ चिन्यालीसौड़़/उत्तरकाशी

खबर उत्तरकाशी से है जहां पर दशगी व खाटल पट्टी के कई गांवों के ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित बनगांव चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग निर्माण को लेकर एक महापंचायत हुई। बैठक मे एक संघंर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमे जगमोहन नौटियाल को अध्यक्ष व सचिव चैन सिहं राणा, उपाध्यक्ष बलबीर रावत,सह सचिव अकबीर राणा, कोषाअध्यक्ष अखिलेश जुवांठा संरक्षक शीशपाल सिहं बिष्ट, घनस्याम डोभाल, व मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी राजेन्द्र रांगड़, नवीन राणा व सोबत सिहं राणा को दी गई।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/01/VID-20240111-WA0014.mp4

उपरोक्त लम्बित मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति की जिम्मेदारी उक्त कार्यकारिणी को सौंपी गई । बैठक मे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि यदि लोकसभा चुनाव से पहले इस मोटर मार्ग को स्वीकृति नहीं मिलती है तो दोनों पटियों के कई गांवों के ग्रामीण लोक सभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे। बैठक मे सभी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार नारेबाजी की।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/01/VID-20240111-WA0015.mp4

इस बैठक का संचालन शीशपाल सिहं बिष्ट ने किया। इस बैठक को चिरजी प्रसाद अवस्थी, राजेन्द्र रांगड़, चैन सिहं राणा, बिरेन्द्र राणा, बलबीर रावत, प्रहलाद राणा, अकबीर, अखिलेश आदि ने सभा को सम्भोदित किया। इस मौके पर प्यार सिहं पंवार, दिनेश चौहान, नवीन कैन्तुरा, जय सिहं बिष्ट, यसवंत सिहं पंवार, दिनेश डोभाल, राजेन्द्र रावत, बिनोद नौटियाल, बिरेन्द्र रावत, धनबीर राणा, कुलानन्द नौटियाल, मनबीर पंवार,हर्ष लाल,पुलम लाल, आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।

Exit mobile version