Site icon News India Update

आफत की बारिश: रात भर आला अधिकारी रहे हलकान्, प्रसाशनिक इकाई रही मुस्तैद, जिलेवार पढ़िए कहां कितना नुकसान हुआ? I NIU

आफत की बारिश: रात भर आला अधिकारी रहे हलकान्, प्रसाशनिक इकाई रही मुस्तैद, जिलेवार पढ़िए कहां कितना नुकसान हुआ? I NIU

देहरादून दीप मैठाणी✍️ NIU

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचनाओं का विवरण

00- टिहरी

01-दिनांक 31.07.2024 को समय रात्रि 10:00 बजे तहसील घनसाली स्थान जखनियाली में बादल फटने से गदेरे के समीप एक होटल बहने से 03 व्यक्ति लापता होने की सूचना प्राप्त हुयी जिसमें निम्न क्षति होने की सूचना प्राप्त हुयी है- 03 लापता व्यक्तियों में 02 व्यक्तियों के शव बरामद किये जा चुके हैं, 01 लापता को जीवित रेस्क्यू कर लिया गया है।

01 होटल क्षतिग्रस्त 01 राज्य मार्ग क्षतिग्रस्त•

02– दिनांक 31.07.2024 को समय रात्रि 10:00 बजे तहसील घनसाली रथान चिरवटिया तिलवाडा मार्ग स्थान मुयालगांव में 01 पुल बहने एवं 01 पशु बहने की सूचना प्राप्त हुयी है। • पुलिस, जिला प्रसाशन एवं एस० डी०आर०एफ० के द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है..

01हरिद्वार

दिनांक 31.07.2024 को समय रात्रि 09:00 बजे लगभग तहसील रुड़की, स्थान डेरा बस्ती में 1 अत्यधिक वर्षा होने के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त होने की सुचना प्राप्त हुयी है। जिसका

विवरण निम्नवत् है: मानव हानि -02 गम्भीर घायल -04 सामान्य घायल -05

उक्त गम्भीर घायलों को मैक्सवैल हॉस्पिटल में उचार हेतु भर्ती कराया गया है।

सामान्य घायलों को जिला हॉस्पिटल, रुड़की में भर्ती कराया गया है।

02– दिनांक 31.07.2024 को समय लगभग रात्रि 11:30 बजे जनपद हरिद्वार, तहसील रुड़की के अन्तर्गत स्थान शहर रूड़की बस स्टेशन में 02 यात्रियों की विद्युत करंट लगने से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुयी है।

जनपद में 6-7 जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुयी रही।

03देहरादून….

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार- दिनांक 31.07.2024 को समय रात्रि 09:30 बजे लगभग तहसील देहरादून, स्थान रायुपर ऑडिनेस फैक्ट्री के समीप नाला पार करते समय एक व्यक्ति की बहने की सूचना प्राप्त हुयी है।

जनपद में 8-9 जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुयी रही।

जनपद में देहरादून में तेज वर्षा हो रही बारिश अन्य तहसीलों में हल्की वर्षा हो रही है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार-

04 चमोली

  1. दिनांक 31.07.2024 को समय रात्रि 09:50 बजे लगभग तहसील गैरसैण स्थान रोयडा, कुणखेत (बेलचौरी) गाँव के अन्तर्गत मलबा आने के कारण में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से 01 महिला की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुयी है।

उक्त घटनास्थल के लिये एस० डी०आर०एफ० रवाना हुयी है। जनपद के सभी जगहों में वर्षा हो रही है।

05- रुद्रप्रयाग

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार- दिनांक 31.07.2024 को समय रात्रि 09:30 बजे केदारनाथ मार्ग में भीमबली चौकी से 70 मीटर आगे मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण लगभग 200 यात्रियों को जी०ए०वी०एन० एवं पुलिस चौकी में सुरक्षित ठहराया गया है।

जो मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है उस मार्ग के आस-पास खाली कर दिया गया है। जनपद में तेज वर्षा हो रही है, स्थिति सामान्य है।

06- अल्मोड़ा

दिनांक 31.07.2024 को समय रात्रि 10:00 बजे जनपद अल्मोड़ा में लगातार वर्षा होने के कारण रामगंगा उफान पर है। नदी के जलस्तर की निगरानी की जा रही है। मेहलचौरी के मच्छबगड मैदान में घुसा पानी जबकि बाढ़ नियंत्रण के 06 फीट ऊपर पर पहुँच गया है। वर्तमान में कोई नुकसान नहीं है।

मेहलचौरी में नदी किनारे कई घरों में पानी पहुँचा। सभी परिवारों दूसरे स्थानों में स्थानान्तरण किया गया है, जो वर्तमान में सुरक्षित है। अत्यधिक वर्षा होने के कारण जडेश्वर नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण जागेश्वर मंदिर के समीप नाला उफान पर होने के कारण मंदिर परिसर में पानी भर गया था। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। नदी का जल स्तर भी कम हो गया है, इसमें कोई भी क्षति नहीं हुयी है।

Exit mobile version