Site icon News India Update

आज बसंत पंचमी से ब्रज में शुरू हुई होली की धूम, बांकेबिहारी मंदिर में जमकर उड़ा अबीर गुलाल । NIU

आज बसंत पंचमी से ब्रज में शुरू हुई होली की धूम, बांकेबिहारी मंदिर में जमकर उड़ा अबीर गुलाल । NIU

मोहन प्रसाद मीणा✍️ मथुरा, सब जग होरी जा ब्रज में होरा, कैसा ये देश निगोरा। जी हां ये प्राचीन कहावत एक बार फिर से बुधवार को जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बरस रहे अबीर गुलाल से चरितार्थ हुई। मौका था बसन्त पंचमी से करीब डेढ़ माह तक चलने वाले ब्रज के प्रसिद्ध होली पर्व की शुरुआत का।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/02/VID-20240214-WA0033.mp4

इस पावन मौके पर अपने आराध्य के संग होली खेलने की लालसा लेकर मंदिरों की नगरी वृन्दावन में आये देश-विदेश के श्रद्धालु भक्तों प्रातः से ही ठाकुर बाँकेबिहारी मन्दिर पर एकत्रित होने लगा। मन्दिर में शृंगार आरती के बाद जैसे ही सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी के चरणों में अर्पित अबीर-गुलाल श्रद्धालु भक्तों के ऊपर बरसाया गया तो भक्तजन भी ठाकुरजी की इस प्रसादी में स्वयं को बार-बार रंगने को बेताब होने लगे।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/02/VID-20240214-WA0030.mp4

वहीं अपने आराध्य के संग होली खेलने का आनन्द ले रहे श्रद्धालु आनन्दित होकर जयघोष करने लगे और मन्दिर प्रांगण जयकारों से गुंजायमान हो उठा, गुलाल में सराबोर होने के बाद ठाकुर बांके बिहारी का जयघोष करते हुए आनंद लेने लगे। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए। इसी बीच ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी भी अपने आराध्य के साथ होली के रंग में रंगते नजर आए।

बनभुलपूरा में आज की स्थिति ☝️☝️
Exit mobile version