Site icon News India Update

अव्यवस्था की भेट चढ़ा AIIMS ऋषिकेश, मरीजों को बाहर से सीडी और ग्लव्स लाने को किया जा रहा मजबूर, पत्रकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा शिकायती पत्र । NIU

अव्यवस्था की भेट चढ़ा  AIIMS ऋषिकेश, मरीजों को बाहर से सीडी और ग्लव्स लाने को किया जा रहा मजबूर, पत्रकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा शिकायती पत्र । NIU

उत्तम सिंह ✍️ऋषिकेश अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुके एम्स ऋषिकेश में मरीजों को बाहर से सीडी और ग्लव्स लाने की मजबूरी का मामला सामने आया है। छिददरवाला निवासी उत्तम सिंह जोकि स्वयं पत्रकार भी हैं ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को लिखे पत्र में बताया कि उनका सर्जरी विभाग में इलाज होना था। पर्चा बनने के बाद जब वे डॉक्टर को दिखाने गए तो उन्हें बताया गया कि उन्हें बाहर से ग्लव्स लाना होगा। इसी तरह रेडियोलोजी विभाग में सीटी स्कैन के बाद उन्हें सीडी एवं फिल्म खुद खरीदने के लिए कहा गया।

जबकि मरीज ने पहले ही सीटी स्कैन के लिए भुगतान कर दिया था। सीडी एवं फिल्म ना मिलने के कारण यूरोलोजी विभाग में उनका इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है। उत्तम सिंह पिछले 14 दिनों से एम्स ऋषिकेश में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों से भी शिकायत की है |लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उत्तम सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच कर एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए यह घटना एम्स ऋषिकेश की लापरवाही को उजागर करती है। मरीजों को बाहर से सीडी और ग्लव्स लाने की मजबूरी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का प्रतीक है।

Exit mobile version