Site icon News India Update

अपराध: नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही दो करोड़ 45 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार । NIU

अपराध: नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही दो करोड़ 45 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार । NIU

मयंक मिश्रा NIU✍️ शाहजहांपुर यूपी के शाहजहांपुर में बंडा थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही दो किलो 45 ग्राम चरस के साथ एक अंतरराज्य मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्कर से पुलिस टीम पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।शाहजहांपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर बड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ ददिउरी मोड तिराहे के पास घेराबंदी कर नेपाल से तस्करी कर चरस की सप्लाई करने पहुंचे ग्राम शेरपुर कला थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के रहने वाले अंतर्रज्यीय मादक पदार्थ तस्कर मुन्ने पुत्र शहादत को पुलिस टीम ने धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्कर के पास से 2 किलो 45 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ 45 लख रुपए आकी गई है। वहीं एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्कर से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पूछताछ में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version