रिपोर्ट: सुनील सोनकर, मसूरी ब्यूरो NIU✍️
पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल के आखिरी दिन विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया साथ ही एमपीजी कॉलेज में आनन फानन में शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई।
जहां एक तरफ पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अपने 5 साल के कार्यकाल को सफल व् शानदार बताया वहीं दूसरी ओर मसूरी एमपीजी कॉलेज के कई शिक्षकों ने पालिका अध्यक्ष पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है प्रोफेसर डाक्टर वेद प्रकाश जोशी ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा 5 साल में विकास को लेकर कोई काम नहीं किया गया है एमपीजी कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है वह भी नियमानुसार नहीं की गई है उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ शिक्षकों की पदोन्नति की जानी थी परंतु पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए उनकी नियुक्ति नहीं की गई है पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के कार्यकाल में कॉलेज में एक किताब तक नहीं आई है वहीं काफी समय से कॉलेज की हालत खस्ता हो रखी है जिसको ठीक ही नहीं कराया गया है ।
उन्होने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता अपने 5 साल के कार्यकाल को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे हैं परंतु अगर धरातल पर देखा जाए तो एक भी योजना सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं की गई है और कई योजनाओं जिनका शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है उनका मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।उन्होंने बताया कि पालिका अध्यक्ष द्वारा बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है वहीं कई बड़े घोटाले किए गए हैं जिनका जल्द आने वाले समय पर पर्दाफाश होगा कई अवैध कार्योँ का तो पूर्व में ही खुलासा तक हो चुका है,
उन्होंने कहा कि कल पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का आखिरी दिन था और उनके द्वारा आनन फानन में कई ऐसी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर दिया गया जो धरातल पर अभी है ही नहीं। उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता सब जानती है और आने वाले समय पर अनुज गुप्ता को करारा जवाब दिया जाएगा।
वहीं पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस पर कहा कि उनके द्वारा 5 सालों में मसूरी में कई विकास के कार्य किए गए हैं वहीं एमपीजी कॉलेज में 10 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित था जिसके तहत उनके द्वारा कल 10 शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है जिससे छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा ।उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास को लेकर भी उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं जिसका उनके द्वारा शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है।