Site icon News India Update

अपनी जान पर खेल कर पत्रकार ने बचाई चिड़िया की जान, लोगों ने की जमकर तारीफ, आप भी देखें पत्रकार का साहसिक वीडियो । NIU

अपनी जान पर खेल कर पत्रकार ने बचाई चिड़िया की जान, लोगों ने की जमकर तारीफ, आप भी देखें पत्रकार का साहसिक वीडियो । NIU

रिर्पोट: मयंक मिश्रा ✍️NIU शाहजहांपुर SSP कार्यालय में मौजूद पाकड़ के पेड़ में जिंदगी और मौत से जूझ रही पतंग के मांझे में फंसी चिड़िया को वहां मौजद पत्रकार नरेन्द्र राणा ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बचाया, पत्रकार नरेन्द्र राणा किसी आवश्यक कार्य के लिए शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे हुए थे जहां उनकी नजर ऊंचे पेड़ पर पतंग के मांझे पर फंसी चिड़िया पर पड़ी जिसे देखते ही पत्रकार नरेंद्र राणा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ऊंचे पेड़ पर चढ़ गए और जिंदगी और मौत से जूझती चिड़िया को बचा लाए..

देखें वीडियो रिपोर्ट ☝️

journalist’s courageous video पत्रकार नरेंद्र राणा ने सभी जनपद वासियों से अपील की की मांझे का उपयोग ऐसी जगह पर ना करें जहां बेजुबान पशु पक्षियों को इसका अंजाम भुगतना पड़े, साथ ही कहा की आम जनमानस के लिए भी पतंग का चाइनीज मांझा काफी नुकसान देह साबित हो रहा है, आए दिन पतंग के मांझे के चलते कई हादसे देखे जा रहे हैं जिसके लिए इसका समुचित समाधान बेहद जरूरी है, नरेंद्र राणा के द्वारा ऊंचे पेड़ पर चढ़कर चिड़िया को बचाए जाने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पत्रकार नरेंद्र राणा के इस साहसिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की…. ‘Dangerous kite thread’

Exit mobile version