Site icon News India Update

पोखड़ा में बाघ के हमले से महिला की मौत, सतपाल महाराज ने दिए ‘शूट एट साइट’ के निर्देश

पोखड़ा में बाघ के हमले से महिला की मौत, सतपाल महाराज ने दिए ‘शूट एट साइट’ के निर्देश

सतपाल महाराज ने परिवार को तुरंत मुआवजा देने को कहा

देहरादून। विकासखंड पोखड़ा के बगड़ीगाड़ क्षेत्र में बाघ के हमले में रानी देवी की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए उच्च अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

महाराज ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर आदमखोर बाघ के विरुद्ध ‘शूट एट साइट’ की अनुमति लेने को कहा है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। इसके अलावा उन्होंने वन विभाग को पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने दिवंगत रानी देवी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे और मृतक आत्मा को शांति दे।

Exit mobile version