लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में नीले ड्रम का खौफ अब लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है! ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां आशीष गुप्ता नाम के युवक ने अपनी पत्नी पर खौफनाक आरोप लगाए हैं।
आशीष का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी और युवक से संबंध है, जिसको लेकर वह आए दिन उससे झगड़ा करती है। लेकिन बात सिर्फ झगड़े तक नहीं रुकी—पत्नी ने उसे जान से मारने और नीले ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दी!
खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए आशीष ने लखीमपुर के एसपी से न्याय की गुहार लगाई और कहा, “साहब, मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए!”
लखीमपुर में इस तरह का मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच डर और सनसनी का माहौल है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है!