मसूरी नगर पालिका की लापरवाही कहें या मिलीभगत मगर मसूरी के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट पर पर्यटकों के संग की जा रही धोखाधड़ी, जानकारी के अनुसार जॉर्ज एवरेस्ट पर एक बैरियर लगाया गया है, जिसमें बैरियर संचालकों द्वारा पर्यटकों से अवैध वसूली की जा रही है, गार्ड के द्वारा पर्यटकों से अनाधिकृत रूप से पैसे का नकदीकरण किया जा रहा है। दो पहिया वाहनों के लिए 200/- रुपये और चार पहिया वाहनों से 400 रुपए का भुगतान लिए जाने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाती है, मसूरी मॉल रोड पर जाने के लिए पहले ही पर्यटकों को भुगतान करना होता है, अब यह समझ से परे है कि आखिर जॉर्ज एवरेस्ट पर पर्यटकों के जाने के लिए क्यों शुल्क लगाया गया है और किसके कहने पर यह शुल्क लगाया गया है, जब इसकी कोई अधिकारीक रशीद तक नहीं तो आखिर यह पैसा किसकी जेब में जा रहा है?
इस लेनदेन की कोई भी रसीद बैरियर संचालकों द्वारा पर्यटकों को नहीं दी जाती है। जिससे कि यह मामला पूर्ण रूप से अवैध वसूली का नजर आता है,
वाहनों के इस अनाधिकृत प्रवेश शुल्क पर स्थानीय प्रशासन व गंतव्य प्रबंधन समिति के जागरूक होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसा लग रहा है जैसे मसूरी नगर पालिका मैं किसी माफिया के गठजोड़ से यह सब किया जा रहा है।