रिपोर्टर- सुनील सोनकर
भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले का कांग्रेसियों ने स्वागत किया और मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित हुए और मिष्ठान वितरित कर जमकर आतिशबाजी की । इस दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए और एक दूसरे को बधाई दी।
मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करती है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से विपक्षी बौखला गए हैं और उन पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है और इसका जवाब विपक्षियों को लोकसभा के चुनाव में जनता देने को आतुर है और इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारा जवाब देकर सभी विपक्षी पार्टी एक होकर केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं , जिससे भारत देश विकास की ओर अग्रसर हो सके और देश में व्याप्त अराजकता को समाप्त किया जा सके।