Site icon News India Update

पकड़ा गया शातिर अपराधी। मथुरा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले शातिर इऱफान साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार। NIU

पकड़ा गया शातिर अपराधी। मथुरा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले शातिर इऱफान साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार। NIU

रिपोर्ट: मोहन प्रसाद मीणा✍️ मथुरा (यूपी)

साइबर अपराधी इरफान जो कि ग्राम दौलतपुर थाना गोवर्धन का निवासी है, बताया जा रहा है कि उसने अब तक 4 करोड़ 46 लाख सत्तर हजार रुपए की विभिन्न खातों से ठगी कर चुका था। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों की 20 चेक बुक, 6 पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट किट, 8 एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, 11 पासबुक, तीन पैन कार्ड एचडीएफसी बैंक की 4 पासबुक व अन्य सामान बरामद किया। शातिर अपराधी इरफान ने बीएससी मैथ से परीक्षा पास करने के बाद स्वरोजगार हेतु जन सेवा केंद्र (सीएससी) खोला था। उसके बाद वह विभिन्न सरकारी योजनाओं में फिंगर प्रिंट के नाम पर लोगों के खातों से ठगी करने का काम करता था।

एसपी देहात त्रिगुण विशन का कहना है कि थाना गोवर्धन पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है साइबर के माध्यम से ठगी करने वाले 15 हज़ार के इनामी बदमाश इरफान को गिरफ्तार किया गया। वह विभिन्न खातों से अब तक चार करोड़ छियालीस लाख सत्तर हजार से अधिक का ट्रांजैक्शन कर चुका था। पुलिस इसके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Exit mobile version