Site icon News India Update

उत्तरकाशी : बूथ का कार्यकर्त्ता हमारी रीढ़ – भाजपा नेता, सत्येंद्र सिंह राणा । NIU

उत्तरकाशी : बूथ का कार्यकर्त्ता हमारी रीढ़ – भाजपा नेता, सत्येंद्र सिंह राणा । NIU

रिर्पोट : मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी NIU ✍️ भारतीय जनता पार्टी के चिन्यालीसौड़ नगर मण्डल के कोट बागी शक्तिकेन्द्र सम्मलेन में बतौर मुख्य अथिति रहे जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ती रावत ने सिरकत की। इस अवसर पर रावत ने कहा कि हमारे देश का मजाक हमारे 400 साल पुराना दुश्मन देश इंग्लैंड के सामने करने वाले राहुल गाँधी को हमारी देश एवं देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा कि बूथ का कार्यकर्त्ता हमारी रीढ़ है जो हमें शिखर तक पहुँचता है।

इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष चैन सिंह महर, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम रमोला, भान सिंह नेगी, रामसुन्दर नौटियाल, सुभाष नौटियाल, गोपाल रावत, मनोज कोहली, नरेन्द्र पंवार, अनिल कोहली, विजय बडोनी, शक्तिकेंद्र संयोजक सोबत सिंह पड़ियार, मण्डल मंत्री कुलबीर पंवार, रेवती पंवार, संजय कंडियाल राम सिंह रावत, विजय पड़ियार आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version