ख़बर समीक्षा के मुताबिक पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज श्री केएस् नगन्याल द्वारा वार्षिक स्थानांतरण नीति 2020 के क्रम मे एवं जनपदों मे कार्मिकों की उपलब्धता का संतुलन बनाये रखने हेतु परीक्षेत्रिय स्तर पर 134 हेड कांस्टेबल व 1110 कांस्टेबलाे के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं ।
उत्तराखंड पुलिस : एक ही झटके में 1200 कॉन्स्टेबलों के तबादला आदेश हुए जारी ।
