Site icon News India Update

उत्तराखंड क्रांति दल का ऐप हुआ लॉन्च, साथ ही ऑन लाइन सदस्यता अभियान की भी हुई शुरुवात ।

उत्तराखंड क्रांति दल का ऐप हुआ लॉन्च, साथ ही ऑन लाइन सदस्यता अभियान की भी हुई शुरुवात ।

उत्तराखंड क्रांति दल ने एक कदम आगे राजनैतिक प्रबंधन को मजबूत करने के लिए केनाल रोड़ राजपुर रोड़ देहरादून में भारत पार्टी जोन में दल के अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल का एप्प व ऑन लाइन सदस्यता अभियान लॉन्च किया गया |UKD App सोशल मीडिया प्रबंधन के लिए आर. टीवा ग्रुप के एम0डी0, सी इ ओ श्री अनुज भाष्कर व अजय सकलानी के सहयोग से किया गया |

इस अवसर पर दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी ने कहाँ कि दल को सांगठनिक मजबूती के लिए सोशल मिडिया का मजबूत होना व प्रोग्राम को मजबूती के साथ आगे बढ़ना होगा| साथ ही प्रत्येक पदाधिकारियों को अनुशासन के साथ रहे | इस अवसर पर अनुज भाष्कर ने मेकेनिज्म प्लान पर योजना बताई, साथ ही अजय सकलानी ने कहाँ कि आर वीटा ग्रुप उक्रांद को प्रोमोट के लिए कार्य करेगा | इस अवसर पर सुरेन्द्र कुकरेती, डॉ शक्ति शेल कपरुवाण, पूर्व आई ए एस सुरेन्द्र सिंह पांगती,प्रताप शाही,किशन मेहता, सुनील ध्यानी,डी डी जोशी बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई,ललित बिष्ट, वी के ओली, पी सी थपलियाल,विपिन रावत, बिजेंद्र रावत, डॉ पंकज पैन्यली राजेंद्र बिष्ट,टीकम राठौर, शिव प्रसाद सेमवाल,मीनाक्षी घिल्डियाल,राज नितिन रावत,संजय डोभाल, अभिषेक बहुगुणा, शांखधर, योगी पंवार आदि थे |

Exit mobile version