Site icon News India Update

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डीएम सविन बंसल को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डीएम सविन बंसल को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों को अलग चिकित्सा विंडो व लोकल परचेज सुविधा मिले

जिलाधिकारी बोले- उचित मांग, शासन को भेजेंगे प्रस्ताव

देहरादून: राजधानी के पत्रकारों को राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी सविन बंसल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

यूनियन ने कहा कि कोरोनेशन अस्पताल और दून मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक पत्रकारों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है। पूर्व में पत्रकारों के लिए अलग काउंटर होता था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। इसे पुनः शुरू करने और अस्पतालों में दवा उपलब्ध न होने की स्थिति में पहले की तरह लोकल परचेज सुविधा बहाल करने की मांग की गई।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि पत्रकारों की मांग वाजिब है। वे इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य को प्रस्ताव भेजेंगे और बातचीत भी करेंगे। उन्होंने अपेक्षा जताई कि पत्रकार जनहित से जुड़े मुद्दे भी प्रशासन के संज्ञान में लाते रहें।

प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किरन कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, जिला अध्यक्ष शशि शेखर, जिला महासचिव दरबान सिंह व जिला कोषाध्यक्ष विपनेश गौतम मौजूद रहे।

Exit mobile version