Site icon News India Update

फ्लैक्स फूड्स लिमिटेड मशरूम फार्म में आउटसोर्सिंग श्रमिकों का हंगामा, 315 रुपये मजदूरी पर फूटा आक्रोश

फ्लैक्स फूड्स लिमिटेड मशरूम फार्म में आउटसोर्सिंग श्रमिकों का हंगामा, 315 रुपये मजदूरी पर फूटा आक्रोश

ऋषिकेश : छिददरवाला क्षेत्र ग्राम पंचायत चकजोगीवाला मे स्थित फ्लैक्स फूड्स लिमिटेड की मशरूम फार्म इकाई में बृहस्पतिवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले श्रमिकों ने गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। श्रमिकों ने नाराज़गी जताते हुए गेट के अंदर प्रवेश करने और काम पर लौटने से इनकार कर दिया।

मजदूरों का आरोप है कि उनसे मात्र 315 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से काम करवाया जा रहा है, जबकि आसपास की अन्य कंपनियों में 482 रुपये दैनिक मजदूरी दी जा रही है। श्रमिकों ने कहा कि मजदूरी बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, परंतु प्रबंधन लगातार अनदेखी कर रहा है।

विरोध कर रहे श्रमिकों ने कंपनी पर शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मशरूम फार्म लंबे समय से विवादों में रहा है, लेकिन अब हालात और बदतर हो गए हैं। कई स्थानीय लोगों ने भी मजदूरों का समर्थन करते हुए कहा कि कंपनी बेहद कम मजदूरी पर श्रमिकों से काम ले रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्तमान समय में क्षेत्र में 600 रुपये दैनिक मजदूरी देने पर भी मजदूर आसानी से नहीं मिलते, ऐसे में 315 रुपये में श्रमिक कैसे उपलब्ध हो रहे हैं, यह खुद में बड़ा सवाल है। लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने सस्ते मजदूरों के नाम पर पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना ली है।
वहीं दूसरी ओर श्रम विभाग और प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सहायक श्रमायुक्त दीपक कुमार ने बताया कि विभाग के पास न तो घटना की जानकारी है और न ही मजदूरों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। ऐसे में विभागीय कार्रवाई फिलहाल संभव नहीं है। विभाग के इस रुख पर श्रमिकों ने नाराज़गी जाहिर की है |

Exit mobile version