Site icon News India Update

पीपलकोटि में हुए ह्रदयविदारक घटना पर उक्रांद द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गयी आयोजित, मृतकों की आत्माओं की शांति हेतु की गयी प्रार्थना । NIU

पीपलकोटि में हुए ह्रदयविदारक घटना पर उक्रांद द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गयी आयोजित, मृतकों की आत्माओं की शांति हेतु की गयी प्रार्थना । NIU

देहरादून NIU ✍️ उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा चमोली जनपद के पीपलकोटि में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बिजली के करंट से हृदय विदारक घटना में मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना सभा की।
इस अवसर पर दल की ओर से मृतक परिवारों की सहायता के लिए ₹ 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद की मांग सरकार से की। साथ ही इस घटना की जांच स्वतंत्र एजेंसी से की जाए की मांग सरकार से रखी। इस अवसर पर दल के केंद्रीय उपाध्याय महेन्द्र सिंह रावत, सुनील ध्यानी, राजेंद्र बिष्ट, रमा चौहान, पीo एसo कठैत, डॉ देवेश्वर भट्ट, अशोक नेगी, दीपक रावत, एडवोकेट डी एम काला, राजेंद्र प्रधान, मनीष रावत, राजू भट्ट, एस एन बिष्ट, श्याम सिंह नेगी, प्रभात डंडरियाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version