
दीप मैठाणी, देहरादून NIU कल देर रात ऋषिकेश नटराज चौक पर हुए हादसे के बाद आज उत्तराखंड क्रांति दल ने इस हादसे की जाँच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र जिसमे लिखा गया है की..
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड सरकार
केन्द्रीय कार्यालय
विषय : उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक स्व० श्री त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की सड़क हादसे में मौत की न्यायिक जांच के संबंध में।
महोदय,
अवगत कराना है कि कल दिनांक 24.11.2024 को समय रात्रि लगभग 10:00 बजे देहरादून रोड़ नटराज चौक ऋषिकेश के समीप वेडिंग प्यांट पर सीमेंट से भरे ट्रक ने सड़क के बाहर खड़े कई व्यक्तियों एवं गाड़ियों पर जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दल के संरक्षक श्री त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के अलावा दो व्यक्तियों की मारे जाने की सूचना और कई लोगों के घायल होने की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है। इस जबरदस्त टक्कर मारने के उपरान्त ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। इतनी खुली सड़क के बाहर खड़ी गाडियों पर टक्कर मारने से यह प्रतीत होता है कि इसमे कुछ न कुछ साजिश की गई है।
अतः उत्तराखण्ड क्रांति दल आपसे मांग करता है कि इस संपूर्ण घटना के न्यायिक जांच पारित करने का कष्ट करेंगे।
