Site icon News India Update

साहबनगर में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़क बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत

साहबनगर में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़क बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत

ऋषिकेश : साहबनगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए करीब छह माह पूर्व सड़क की खुदाई की गई थी। लेकिन मरम्मत कार्य अब तक न होने से यह सड़क ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है।

खुदाई के बाद सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ भर गए हैं। बरसात में हालात और भी बिगड़ जाते हैं, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों व वाहन चालकों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान भावना गुरूँग ने आरोप लगाया कि सड़क मरम्मत कार्य में जल संस्थान अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई गई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

Exit mobile version