Site icon News India Update

‘मायासभा’ का ट्रेलर रिलीज, जावेद जाफरी का दिखा खौफनाक अवतार

‘मायासभा’ का ट्रेलर रिलीज, जावेद जाफरी का दिखा खौफनाक अवतार

हॉरर और थ्रिलर सिनेमा के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। चर्चित फिल्म ‘तुम्बाड़’ के निर्देशक राही अनिल बर्वे की नई फिल्म ‘मायासभा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। रहस्य, डर और सस्पेंस से भरपूर यह ट्रेलर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है और फिल्म को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है।

जावेद जाफरी का बदला-बदला और खौफनाक अवतार

‘मायासभा’ के ट्रेलर में सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं अभिनेता जावेद जाफरी, जो इस बार अपनी कॉमिक छवि से बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका किरदार रहस्यमयी और नकारात्मक रंग में दिखाया गया है, जो दर्शकों को डराने में पूरी तरह कामयाब होता है। कॉमेडी और एंकरिंग के लिए पहचाने जाने वाले जावेद जाफरी का यह गंभीर और डरावना अवतार उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है।

हॉरर और थ्रिलर का दमदार मिश्रण

फिल्म ‘मायासभा’ का ट्रेलर गहरे सस्पेंस, रहस्यमयी माहौल और डरावने दृश्यों से भरपूर है। ‘तुम्बाड़’ की तरह यह फिल्म भी दर्शकों को एक अनजानी और भयावह दुनिया में ले जाने का वादा करती है। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी ट्रेलर को और प्रभावशाली बनाते हैं।

30 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म

मेकर्स ने ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ‘मायासभा’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में जावेद जाफरी के साथ वीना जामकर, दीपक दामले और मोहम्मद समद अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनका अभिनय ट्रेलर में प्रभावशाली दिखता है।

मजबूत क्रिएटिव टीम से सजी ‘मायासभा’

फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है, जबकि गिरीश पटेल और अंकुर जे सिंह इसके निर्माता हैं। को-प्रोड्यूसर के रूप में शामराव भगवान यादव, चंदा यादव, केवल हांडा और मनीष हांडा जुड़े हैं। वहीं फिल्म के क्रिएटिव कंसल्टेंट की जिम्मेदारी आशीष निंगुरकर ने संभाली है।

कुल मिलाकर ‘मायासभा’ का ट्रेलर यह संकेत देता है कि दर्शकों को एक बार फिर डर और रहस्य से भरपूर सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है।

(साभार)

Exit mobile version