Site icon News India Update

मसूरी में इस बार आज़ादी का जश्न होगा यादगार, देशभक्ति के रंगों में रंगेगा पूरा शहर

मसूरी में इस बार आज़ादी का जश्न होगा यादगार, देशभक्ति के रंगों में रंगेगा पूरा शहर

रिपोर्टर- सुनील सोनकर 

मसूरी – मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया की कि मसूरी में 15 अगस्त का पर्व पूरी धूमधाम और जोश के साथ मनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी 15 अगस्त को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह की पूर्व संध्या में क्रॉस कंट्री रेस से होगी।

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक मौका है नई पीढ़ी को आज़ादी का मोल समझाने का। हम इसे यादगार और देशभक्ति से भरपूर बनाएंगे।इस दिन मसूरी के सभी सरकारी कार्यालय सजाए जाएंगे, और अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। चूंकि इस बार स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर है, पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version