सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच खास उत्सुकता पैदा कर चुकी है। देशभक्ति और भावनाओं से भरी इस फिल्म के गानों को भी लगातार सराहना मिल रही है। पहले ‘घर कब आओगे’ और फिर रोमांटिक ट्रैक ‘इश्क दा चेहरा’ के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गीत रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला रहा है।
नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ दरअसल सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के मशहूर गीत का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गीत को इस बार संगीतकार मिथुन ने नए अंदाज में तैयार किया है, जबकि इसे आवाज दी है लोकप्रिय गायक विशाल मिश्रा ने। खास बात यह है कि गाने में ओरिजनल वर्जन के सिंगर रूप कुमार राठौड़ की झलक भी सुनने को मिलती है, जिससे गीत की भावनात्मक गहराई और बढ़ जाती है।
मूल फिल्म ‘बॉर्डर’ में इस गीत को जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने संगीत दिया था। नए संस्करण में पुराने एहसास को बरकरार रखते हुए आधुनिक टच देने की कोशिश की गई है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और फैंस इसे भावुक और दिल को छू लेने वाला बता रहे हैं।
‘जाते हुए लम्हों’ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना है। इससे पहले रिलीज हुए ‘घर कब आओगे’ ने देशभक्ति का जज्बा जगाया था, जबकि ‘इश्क दा चेहरा’ ने फिल्म के रोमांटिक पक्ष को सामने रखा। अब यह नया गीत कहानी के भावनात्मक पहलू को और मजबूती देता नजर आ रहा है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी। देशभक्ति और जज्बे से भरपूर इस वॉर ड्रामा का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
(साभार)

