Site icon News India Update

मसूरी मॉल रोड पर मची अफरा-तफरी, गढ़वाल टैरेस रेस्टोरेंट के सामने आइसक्रीम की दुकान में लगी भीषण आग, तीन घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू

मसूरी मॉल रोड पर मची अफरा-तफरी, गढ़वाल टैरेस रेस्टोरेंट के सामने आइसक्रीम की दुकान में लगी भीषण आग, तीन घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरी।  पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मॉल रोड पर गढवाल टैरेस रेस्टोरेंट के सामने स्थित एक आइसक्रीम की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। मॉल रोड पर धुएं के गुबार और आग की लपटों ने कुछ ही पलों में इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा सारा सामान मिनटों में जलकर राख हो गया। वही दुकान की अगल बगल की दुकानों को भी नुकसान पहुचा है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और फायर सर्विस को जानकारी दी। कुछ ही देर में मसूरी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

फायर सर्विस अधिकारी ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि आग इतनी भीषण थी कि फायर टेंडर के पहुंचने से पहले ही दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।

आइसक्रीम की इस दुकान में फ्रिज, कूलर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री मौजूद थी, जो सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। दुकान मालिक का कहना है कि उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

Exit mobile version