Site icon News India Update

‘द ताज स्टोरी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

‘द ताज स्टोरी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में थी। लम्बी बहस और विवादों के बीच आखिरकार यह फिल्म इस शुक्रवार थिएटर्स तक पहुँची। रिलीज़ के बाद अब फिल्म के शुरुआती तीन दिनों की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन का प्रदर्शन

फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शुरुआत की। शनिवार को बिज़नेस में उछाल दिखा और ‘द ताज स्टोरी’ ने लगभग 1.90 करोड़ रुपये बटोर लिए। वहीं रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई लगभग 2.21 करोड़ रुपये रही। तीन दिन में यह फिल्म करीब 5.11 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

पहले वीकेंड में ग्रोथ देखी गई है लेकिन अब असली टेस्ट सोमवार के वर्किंग डे से शुरू होगा, जहाँ पता चलेगा कि ऑडियंस वर्ड ऑफ माउथ के आधार पर फिल्म को आगे चलाती है या नहीं।

फिल्म किस बारे में है?

कहानी ताजमहल की ऐतिहासिक मान्यताओं और उनसे जुड़े विवादित दावों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ताजमहल के अंदर बंद 22 कमरों का जिक्र किया गया है और कहानी उन सवालों को उठाती है, जिन पर आमतौर पर पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर कम चर्चा होती है।

कास्ट और टीम

‘द ताज स्टोरी’ का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है और इसका निर्माण स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास, स्नेहा वाघ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

(साभार)

Exit mobile version