Site icon News India Update

फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो, चिकित्सक के अभाव से ग्रामीण परेशान

फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो, चिकित्सक के अभाव से ग्रामीण परेशान

उत्तम सिंह मन्द्रवाल

रायपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो इन दिनों पूरी तरह से अव्यवस्था की चपेट में है। एकमात्र तैनात चिकित्सक की ड्यूटी ज्यादातर समय बाहरी वीआईपी कार्यक्रमों और चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं में लगाई जाती है, जिससे स्वास्थ्य केंद्र की पूरी जिम्मेदारी फार्मेसिस्ट पर ही आ जाती है।

करीब दो दर्जन ग्राम सभाओं की हजारों की आबादी इसी स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है, लेकिन डॉक्टर के अभाव के चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय निवासी आदर्श राठौर ने बताया कि केंद्र में तैनात एलोपैथिक चिकित्सक डॉ. इंतकाम हुसैन महीने में कुछ ही दिन अस्पताल में रहते हैं, शेष समय उनकी ड्यूटी वीआईपी या चारधाम ड्यूटी में लगी रहती है। हाल ही में जब फार्मेसिस्ट की ड्यूटी भी अन्यत्र लगाई गई, तो आयुर्वेद चिकित्सक ही एलोपैथिक मरीजों को देखने लगे हैं।
वहीं अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ मोहिनी सैनी अकेले ही मरहम-पट्टी, इंजेक्शन लगाना, दवा वितरण और आपात स्थिति में मरीजों की देखरेख का कार्य संभाल रही हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पहले स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की घोषणा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई थी, लेकिन आज तक धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द यहां पर्याप्त चिकित्सक तैनात नहीं किए गए और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस संबंध में सीएमएस रायपुर प्रताप रावत ने बताया कि थानो केंद्र में एक डॉक्टर, दो फार्मेसिस्ट और एक नर्सिंग स्टाफ तैनात हैं। एलोपैथिक डॉक्टर और कभी-कभी फार्मेसिस्ट की ड्यूटी वीआईपी, चारधाम यात्रा एवं पोस्टमार्टम कार्यों में भी लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस विषय में सीएमओ से बातचीत की गई है कि जिले के सभी डॉक्टरों की ड्यूटी समान रूप से लगाई जाए ताकि किसी एक केंद्र की व्यवस्था प्रभावित न हो।

Exit mobile version