Site icon News India Update

‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की रफ्तार हुई धीमी, छठे दिन घटा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की रफ्तार हुई धीमी, छठे दिन घटा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर दमदार रही, लेकिन सप्ताह के मध्य तक इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी, हालांकि अब इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।

छठे दिन घटा कलेक्शन, कुल कमाई पहुंची 12 करोड़ पर

पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने दूसरे दिन सर्वाधिक 3.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन (छठे दिन) को फिल्म का प्रदर्शन फीका रहा और इसने केवल 75 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

‘हक’ से पिछड़ी, लेकिन टोटल कलेक्शन में अब भी आगे

बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ से ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की टक्कर चल रही है। बुधवार को ‘हक’ ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ 75 लाख पर सिमट गई। हालांकि कुल कलेक्शन के लिहाज से ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ अभी भी ‘हक’ से आगे है।

रोमांच और थ्रिल से भरपूर कहानी

फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक ऐसे भविष्य की दुनिया में सेट है जहां ‘याउतजा’ नामक एलियन प्रजाति दूसरे ग्रहों पर जाकर इंसानों और अन्य जीवों का शिकार करती है। इंसानों और एलियन्स के बीच होने वाली यह जंग दर्शकों को रोमांचित करती है और विजुअल इफेक्ट्स इसे और प्रभावशाली बनाते हैं।

‘प्रेडेटर यूनिवर्स’ की नई कड़ी

फिल्म का निर्देशन डैन ट्रैचनबर्ग ने किया है और इसमें एले फैनिंग तथा दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ‘प्रेडेटर यूनिवर्स’ की अगली कड़ी है, जिसमें अब तक ‘प्रेडेटर’ (1987), ‘प्रेडेटर 2’ (1990), ‘एलियन वर्सेज प्रेडेटर’ (2004), ‘रेक्वियम’ (2007), ‘प्रेडेटर्स’ (2010), ‘द प्रेडेटर’ (2018), ‘प्रे’ (2022) और ‘किलर्स ऑफ किलर्स’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

(साभार)

Exit mobile version