Site icon News India Update

‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज, टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की रोमांटिक केमिस्ट्री छाई

‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज, टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की रोमांटिक केमिस्ट्री छाई

मुंबई: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इस रोमांटिक ट्रैक में टाइगर श्रॉफ मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

रोमांटिक अंदाज़ में टाइगर-हरनाज

जहां पूरी फिल्म एक्शन से भरपूर है, वहीं पहला गाना पूरी तरह से रोमांस से सराबोर है। यह गाना पंजाबी सिंगर सरताज के पॉपुलर ट्रैक ‘तेरे बिना ना गुजारा’ का हिंदी रीमेक है। इसे जोश ब्रार ने अपनी आवाज दी है, जिन्होंने पहले भी इस गाने का रीमेक पेश किया था।

5 सितंबर को रिलीज होगी ‘बागी 4’

फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले। ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ लेवल के खून-खराबे से भरपूर इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और यह 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बागी फ्रेंचाइजी का सफर

Exit mobile version