Site icon News India Update

पहाड़ों में फसलों से लहलहाने वाले खेत आज हो रहे हैं बंजर , ग्रामीणों ने की गूल के पुनर्निमाण की मांग । NIU

पहाड़ों में फसलों से लहलहाने वाले खेत आज हो रहे हैं बंजर , ग्रामीणों ने की गूल के पुनर्निमाण की मांग । NIU

✍️ डीपी उनियाल, गजा टिहरी NIU विकास खंड चम्बा के नैचोली गांव में सैकड़ों हेक्टेयर सिंचित भूमि में जहां वर्षों पहले धान , गेंहू की फसल लहलहाती थी तथा ग्रामीण आलू,प्याज,अदरक, लहसून,अरबी, आदि सब्जियों का उत्पादन कर अपने लिए साल भर की सब्जी पैदा कर देते थे उन्हीं खेतों में अब झाड़ियां उग आई हैं तथा बंजर हो गये हैं,

ग्रामीण लघु सिंचाई विभाग नई टिहरी से अपनी गूल पुनर्निमाण करने की मांग करते आ रहे हैं , आपको बता दें कि धार अकरिया पट्टी के नैचोली गांव में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि मल्ली गूल से सिंचित होती थी, वर्षों पहले इस डेढ़ किलोमीटर लम्बी गूल को सीमेंट कंक्रीट से बनाया गया था जो कि अब 4 साल पहले जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है , गूल क्षतिग्रस्त होने पर सिंचाई के लिए पानी एक बूंद भी नहीं आ पा रहा है ,

ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग नई टिहरी से गुहार लगाई है कि नहर पुनः निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर पानी उपलब्ध कराया जाय ताकि वह फिर से अपने खेतों में फसल उत्पादन कर सकें, गांव में सिंचाई के लिए दो हौज भी बने हुए हैं जो अब वगैर पानी के क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इन दोनों हौजों में भी झाड़ियां हो गई हैं , ग्रामीणों का कहना है कि लोहे या प्लास्टिक के 4 इंच मोटे पाइप डाल कर पानी पहुंचाया जाय ,

Exit mobile version