Site icon News India Update

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस सफर- धमाकेदार शुरुआत के बाद धीमी हुई रफ्तार

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस सफर- धमाकेदार शुरुआत के बाद धीमी हुई रफ्तार

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी से सजी बड़े बजट की फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली फिल्मों में शामिल रही है। रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग और स्टारकास्ट के कारण फिल्म ने जबरदस्त हाइप बना लिया था। उम्मीदों के मुताबिक इसने पहले दिन शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की। हालांकि, दूसरे हफ्ते में आते-आते इसकी रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। आइए जानते हैं अब तक का इसका पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड।

पहले हफ्ते में ‘वॉर 2’ का धमाका

फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दूसरे दिन यह आंकड़ा 57.85 करोड़ तक पहुंच गया। वीकेंड पर भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला, जिससे तीसरे और चौथे दिन क्रमशः 33.25 करोड़ और 32.65 करोड़ की कमाई हुई।
हालांकि, पांचवें दिन से गिरावट शुरू हो गई और कलेक्शन घटकर 8.75 करोड़ पर आ गया। बावजूद इसके, पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म ने लगभग 204 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा छू लिया। सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही यह 150 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी थी।

दूसरे हफ्ते में धीमी हुई रफ्तार

दूसरे हफ्ते में फिल्म की पकड़ कमजोर होती दिखी। आठवें दिन ‘वॉर 2’ ने करीब 5 करोड़ और नौवें दिन 4 करोड़ की कमाई की। वहीं दसवें दिन यानी दूसरे शनिवार को रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्शन लगभग 4.87 करोड़ रहा। इस तरह फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 213.12 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

फिल्म की स्टारकास्ट बनी आकर्षण का केंद्र

‘वॉर 2’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टार पावर रही। ऋतिक रोशन का करिश्मा, जूनियर एनटीआर का दमदार अंदाज, कियारा आडवाणी का ग्लैमरस टच और अनिल कपूर की अहम भूमिका ने फिल्म को मजबूत बनाया। शानदार म्यूजिक और ग्रैंड एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को ‘पैसा वसूल’ अनुभव दे रहे हैं।

रजनीकांत की ‘कुली’ से कड़ी टक्कर

‘वॉर 2’ के साथ ही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी। दिलचस्प बात यह है कि शुरुआती कमाई के मामले में ‘कुली’ फिलहाल ‘वॉर 2’ से थोड़ा आगे चल रही है।

(साभार)

Exit mobile version