Site icon News India Update

सुद्धोवाला जेल पहुंचें वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन एंड रिलिजन ऑफ नॉलिज वर्क के कार्यकर्ता ।

सुद्धोवाला जेल पहुंचें वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन एंड रिलिजन ऑफ नॉलिज वर्क के कार्यकर्ता ।

वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन एंड रिलिजन ऑफ नॉलिज वर्क के कार्यकर्ताओं ने आज ज़िला कारागार देहरादून में कैदियों को सर्दी में पहनने के लियें गर्म अपर इनर व टोपियां भेट करने हेतु जेलर पवन कोठारी को सोंपे…
इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस प्रकार के कार्य समाज हित व देश हित मे वह लगातार करते रहते है व आगे भी करते रहेंगे और अपने देश भारत को विश्वगुरु बनाने की राह को आसान करने में अपना सहयोग देते रहेंगे।

वर्ल्ड ट्रस्ट द्वारा दिये गये सामान को प्राप्त कर उप महानिरीक्षक कारागार (डी आई जी) व जेल वरिष्ठ अधीक्षक मौर्या और जेलर पवन कोठारी जी ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए एक धन्यवाद पत्र ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को सौंपा जिसमे जेल प्रशासन द्वारा आशा की गई कि ट्रस्ट आगे भी ज़रूरत मंदों के लिये जनहित में कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर मोहम्मद दानिश अफ़ज़ल,आरिफ़ वारसी ,फैज़ान अहमद,इलियास क़ुरैश आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Exit mobile version