Site icon News India Update

सिंगर पवनदीप राजन ने हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव की आखरी शाम में किया परफॉर्म, पवनदीप राजन को सुनने पहुंचे हजारों लोग | NIU

सिंगर पवनदीप राजन ने हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव की आखरी शाम में किया परफॉर्म, पवनदीप राजन को सुनने पहुंचे हजारों लोग | NIU

हल्द्वानी, सचिन गुप्ता NIU ✍️ हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव की आखरी शाम बॉलीवुड स्टार पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के नाम रही जिन्होंने शानदार प्रस्तुतियों से हजारों लोगों का मन मोह लिया।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/VN20230412_100450-1.mp4

कुमाऊं द्वार महोत्सव में बॉलीवुड स्टार पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल आज प्रस्तुति देने हल्द्वानी पहुंचे थे जिनके सुरीले गाने सुनकर लोग झूम उठे, पवनदीप और अरुणिता को सुनने के लिए हजारों लोग एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे थे। 7 अप्रैल से शुरू हुआ कुमाऊं महोत्सव का बॉलीवुड स्टार नाइट के साथ ही समापन हो गया।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/VID-20230412-WA0003.mp4

इस दौरान पवनदीप राजन ने कहा कि वह आयोजकों के इस प्रयास से बेहद खुश हैं कि उन्होंने पहाड़ के सभी कलाकारों को एक मंच देने का काम किया है जिससे कि उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को दुनिया भर तक पहुंचाया जा सके। पवनदीप राजन ने युवाओं से कहा की आप भी मेहनत कर मुकाम हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन करें।

Exit mobile version