Site icon News India Update

मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड पर लग रहे जाम को लेकर एसडीएम मसूरी ने बनाई कार्य योजना, चार बसों के खड़े किये जाने को लेकर जगह की आरक्षित| NIU

मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड पर लग रहे जाम को लेकर एसडीएम मसूरी ने बनाई कार्य योजना, चार बसों के खड़े किये जाने को लेकर जगह की आरक्षित| NIU

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में मासोनिक लॉज बस स्टैंड पर लगातार लग रहे जाम से निपटने का बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ मसूरी मासोनिक बस स्टैंड पर पहुंचे और अव्यवस्थित रूप के खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने को लेकर मुख्य सड़क पर निशान लगाए गए जिससे निशान के बाहर वाहन खड़े ना हो सके वहीं चार बसों को खड़ा करने के लिये जगह को चिन्हित कर आरक्षित किया गया।

नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा स्थानीय लोगों और टैक्सी कर ओनर एसोसिएशन के सदस्यों को निर्देश दिए गए कि वह बेवजह गाड़ियां सड़क पर ना खड़ी करें जिससे कि जाम की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने बताया कि मसूरी मेसोनिक लॉज पर बस स्टैंड होने के वहा पर बसों को खड़े होने की जगह समय पर नहीं मिल पाती है जिस वजह से अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

ऐसे में चार बसों को खड़े करने के लिए जगह को खाली करने के साथ जगह को चार बसों के लिये आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड में पार्किंग और बसों के लिये जगह के साथ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर जल्द एसडीम मसूरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन ना किए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version