रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी। शहर में फैल रही अव्यवस्था पर सख्ती दिखाते हुए एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने सोमवार को अवैध पार्किंग और अनधिकृत टैक्सी–स्कूटी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। परिवहन विभाग, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गाड़ी खाना क्षेत्र में एमडीडीए ने अवैध पार्किंग को सील कर दिया, जबकि कई स्कूटी को सीज कर चालान किए गए।
जांच में कई टैक्सी–स्कूटी बिना रजिस्ट्रेशन, बीमा और वैध अनुमति के संचालित पाई गईं। कुछ संचालक अनुमति से अधिक स्कूटी चला रहे थे, जबकि कुछ प्राइवेट स्कूटी को टैक्सी के रूप में किराये पर दे रहे थे।
एसडीएम ने साफ चेतावनी दी कि मसूरी में अव्यवस्था किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। नियम तोड़ने वालों की अनुमति रद्द की जाएगी और जरूरत पड़ने पर FIR भी दर्ज होगी।
पिक्चर पैलेस से मॉल रोड तक भी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खड़ी स्कूटी हटाई। दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए कि वे दुकान के बाहर सामान न फैलाएं, अन्यथा कार्रवाई तय है।
परिवहन विभाग ने कहा कि अवैध स्कूटी संचालन पर अब और सख्ती करते हुए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

