(Social Development for Communities Foundation) के अध्यक्ष वह समाजसेवी अनूप नौटियाल ने ट्वीट कर इलेक्शन कमिशन ऑफ उत्तराखंड से मतदान की तिथि बदलने की अपील की है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है की ?
“हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं पंजाब चुनाव की तिथि/डेट बदलने के बाद उत्तराखंड चुनाव की तिथि/डेट के बदलाव पर भी कृपया पुन विचार करें। प्रदेश के भारी पलायन को देखते हुए अगर चुनाव रविवार February 13 को होता है तो सोमवार February 14 की जगह ज्यादा मतदान होने की संभावना है”