Site icon News India Update

दुखद: कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती गाड़ी पर चट्टान टूटने से दंपति की मौत ।

दुखद: कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती गाड़ी पर चट्टान टूटने से दंपति की मौत ।


चमोली: कर्णप्रयाग ग्वालदम सड़क पर बगोली के पास कार पर चट्टान का टूटने से कार में सवार 2 लोगो की मौत हो गयी है। सूचना मिलने पर
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग टीम के साथ मौके पर पहुँचे।

प्राप्त जानकारी के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि देहरादून से थराली की और जा रही अल्टो कार uk 11 6123 के ऊपर बगोली के समीप चट्टान टूट कर गिर गई .जिसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक बलबीर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 45 निवासी कुलसारी मेटा एवं सावित्री देवी पत्नी बलबीर सिंह उम्र 40 निवासी कुलसारी मेटा के रहने वाले थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है

Exit mobile version