Site icon News India Update

जैन समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

जैन समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर किया विचार-विमर्श

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में जैन समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया।

राज्यपाल ने जैन समुदाय की अहिंसा, सत्य, अनुशासन और शिक्षा जैसे उच्च जीवन मूल्यों की परंपरा की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैन समाज ने सदैव सेवा, संस्कार और समाजहित के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विशेषकर शिक्षा और संस्कारों के क्षेत्र में उनकी पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को अपनी गतिविधियों, सामाजिक पहलों तथा इनसे जुड़ी चुनौतियों की जानकारी दी।

Exit mobile version