Site icon News India Update

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के रजत अग्रवाल आठवीं बार बने अध्यक्ष, जगजीत कुकरेजा तीसरी बार बने महामंत्री। NIU

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के रजत अग्रवाल आठवीं बार बने अध्यक्ष, जगजीत कुकरेजा तीसरी बार बने महामंत्री। NIU

रिपोर्ट सुनील सोनकर ✍️NIU मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन किया गया वहीं महामंत्री में भी एक ही नामांकन दाखिल हुआ और कोषाध्यक्ष के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किये गए। जिसके बाद अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल आठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए वहीं महामंत्री में दूसरी बार जगजीत कुकरेजा को निर्विरोध चुन लिया गया।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230313-WA0031.mp4
मदन मोहन शर्मा, चुनाव अधिकारी

चुनाव अधिकारी मदन मोहन शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं एवं कोषाध्यक्ष के लिए दो नामांकन प्राप्त किए गए हैं जिनकी जांच 14 मार्च को की जाएगी उसके उपरांत चुनाव की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर एक ही नामांकन प्राप्त हुआ है जिसके बाद अध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल और महामंत्री में जगजीत कुकरेजा को निर्विरोध चुन लिया गया। उन्होंने कहा कि कोषाध्यक्ष पद पर दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए मंगलवार को 3 बजे तक नाम वापस लेने का समय है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नाम वापस नही लेता है तो 23 मार्च को कोषाध्यक्ष पर चुनाव किया जाएगा जिसको लेकर सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मतदान हो वह उसी दिन मतगणना की जायेगी और देर शाम को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230313-WA0032.mp4
रजत अग्रवाल, अध्यक्ष मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन

आठवीं बार अध्यक्ष बने रजत अग्रवाल ने मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ मसूरी की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों की ताकत के कारण ही वह लगातार व्यापारियों के हित को लेकर काम कर रहे हैं वहीं मसूरी के विकास को लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन में वह 14 साल से लगातार अध्यक्ष पद पर काम कर रहे हैं और अब 15 साल को लेकर उनके द्वारा एक बार फिर व्यापारियों ने भरोसा जताया है और उनको आठवीं बार एसोसिएशन वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना है। उन्होंने कहा वह कोशिश करेंगे कि पहले से और बेहतर काम करेगे।

मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तीसरी बार बने महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में समाज और व्यापारी हित के लिए लगातार काम करते रहेगे।

Exit mobile version