Site icon News India Update

रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल कर रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क ।

रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल कर रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क ।

रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल ने नेहरू कॉलोनी सी व बी ब्लॉक मे सघन प्रचार प्रसार घर घर जाकर किया ।
इस अवसर पर जनता से सम्पर्क करते हुए उन्होंने कहाँ हैं कि उक्रांद बेरोजगारों को रोजगार देने की पहली प्राथमिकता व महिलाओं की सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को लेकर चुनाव मे उतरा हैं ! भाजपा कांग्रेस ने राज्य को इन 22 वर्षों मे भ्रष्टाचार के दलदल मे ले गया ! एक तरफ राज्य का युवा रोजगार पाने के लिए हताश हैं वही भाजपा कांग्रेस के चुने गए प्रतिनिधियों की आमदनी कई गुना बढ़ा हैं ! राज्य मे महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं ! महिला सशक्तिकरण केवल कागजो तक सिमित है ! इस अवसर पर विनीत सकलानी, मीना थपलियाल, भूपेंद्र गुसांईं, वीरेंद्र गुसांईं, पंकज पोखरियाल आदि उपस्थित थे !

Exit mobile version