साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ की शूटिंग आखिरकार पूरी हो गई है। फिल्म के निर्देशक मारुति ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पल उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग प्रभास के फिल्मी करियर की सालगिरह वाले दिन पूरी हुई।
डायरेक्टर मारुति ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “23 साल पहले आज ही के दिन प्रभास ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था, और संयोग देखिए कि उसी दिन हमारी फिल्म ‘द राजा साब’ की शूटिंग पूरी हुई। प्रभास की इस शानदार जर्नी का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। हमें यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एनर्जी और एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुभव साबित होगी।”
‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसे मारुति ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(साभार)

