Site icon News India Update

चमोली हादसे में सियासत तेज, कांग्रेस ने लगाया सरकार और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप| NIU

चमोली हादसे में सियासत तेज, कांग्रेस ने लगाया सरकार और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप| NIU

रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
चमोली में हुए बड़े हादसे में अब सियासत शुरू हो गई है, हल्द्वानी के बुध पार्क में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखते हुए मृतकों के आत्मा की शांति की अपील की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुध पार्क में जमकर नारेबाजी कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य सरकार और वहां तैनात अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही के लिए राज्य सरकार और विद्युत विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं जब करंट लगने से मौत हुई थी तो सबसे पहले मौके पर करंट चेक करना चाहिए था दोबारा करंट आने से बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए , इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और विद्युत विभाग के अधिकारियों की है, कांग्रेस ने मांग की है कि सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी, इसके साथ ही उन्होंने मृतकों को 1 करोड़ रुपए और घायलों को 25 लाख रुपये देने की मांग की है।

Exit mobile version