Site icon News India Update

लाखामंडल में पुलिस चौकी हुई स्थापित, निखिल कुमार बने पहले चौकी प्रभारी । NIU

देहरादून NIU✍️ राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्व क्षेत्र के 14 गांवो को थाना चकराता क्षेत्र में शामिल किये जाने के दृष्टिगत शासन द्वारा चकराता क्षेत्रान्तर्गत लाखामण्डल में पुलिस चौकी स्थापित किये जाने के आदेश निर्गत किये गये थे। जिसके अनुपालन में चकराता क्षेत्रान्तर्गत लाखामण्डल में पुलिस चौकी स्थापित करते हुए आज दिनांक: 22-01-23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा उ0नि0 निखिल कुमार को चौकी प्रभारी लाखामण्डल नियुक्त किया गया है। जिनके सहयोगार्थ 01 हे0कां0 तथा 04 कां0 की तैनाती लाखामण्डल चौकी में की गयी है।

Exit mobile version