Site icon News India Update

मसूरी में हरेला पर्व पर पौधारोपण अभियान, जनता से अपील – पौधों की करें देखभाल

मसूरी में हरेला पर्व पर पौधारोपण अभियान, जनता से अपील – पौधों की करें देखभाल

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरी।  मसूरी नगर पालिका परिषद ने हरेला पर्व के शुभ अवसर पर हुसैन गंज स्थित एमपीजी कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और सभासदों ने स्वयं भाग लेते हुए पौधा रोपा और उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने मसूरी की जनता से अपील करते हुए कहा, “हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास पौधे लगाए और उनकी देखभाल करे। मसूरी की पहचान उसके खूबसूरत वातावरण और हरियाली से है, जिसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।”

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) तनवीर मारवाह ने जानकारी दी कि पालिका प्रशासन समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न माध्यमों से कार्य करता रहता है। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व पर पालिका द्वारा पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए न केवल सख्त कार्रवाई की जा रही है, बल्कि जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जूट के थैलों का वितरण भी किया गया, ताकि नागरिक पॉलीथिन की जगह पर्यावरण हितैषी विकल्प अपनाएं।

Exit mobile version