Site icon News India Update

दर्दनाक हादसा : ऑल वेदर प्रोजेक्ट के कटिंग कार्य के दौरान मलबे में दबे चालक व ठेकेदार, साइड इंचार्ज की पत्थर लगने से हुई दर्दनाक मौत। NIU

दर्दनाक हादसा : ऑल वेदर प्रोजेक्ट के कटिंग कार्य के दौरान मलबे में दबे चालक व ठेकेदार, साइड इंचार्ज की पत्थर लगने से हुई दर्दनाक मौत। NIU

देहरादून NIU ✍️ जनपद उत्तरकाशी के पुराना धरासू थाना क्षेत्र के मरगांव जाने वाले मार्ग के पास चल रहे ऑल वेदर प्रोजेक्ट के कटिंग कार्य के दौरान मलवा गिरने से चालक व ठेकेदार मलबे में दबे, घटना के दौरान साइड इंचार्ज के गम्भीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई ।

आपको बता दें घटना करीब रात्रि साढ़े दस बजे ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक पोकलैंड मशीन द्वारा सड़क के पर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था कटिंग के दौरान दूसरी मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलवा डंपर संख्या UK- 09CA- 0917 में लोड किया जा रहा। अचानक मलवा व दो बड़े पत्थर पोकलैंड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गया, वही सड़क पर खड़े डंपर चालक व ठेकेदार मलबे की चपेट में आने पर दब गए तथा साइड इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में गिर गया।

सूचना मिलते ही धरासू पुलिस मौके पर जाकर एसडीआरएफ व मौजूद मजदूरों की सहायता से मलबे में दबे हुए व्यक्तियों को निकाला गया और खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। 108 की मदद से सभी घायलों को CHC चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। CHC चिन्यालीसौड़ में साइड इंचार्ज को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। 2 अन्य ठेकेदार व डंपर चालक घायल व्यक्तियों उपरोक्त का CHC चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है। मृतक के शव को शवघर में दाखिल किया गया है।

मृतक साइड इंचार्ज का विवरण सिकंदर (उम्र 28 वर्ष) बताया जा रहा है जो मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला था। वहीं घायलों का विवरण संजय चौधरी (उम्र 44 वर्ष) निवासी नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश तथा महेश नेगी (42 वर्ष) निवासी ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी के रूप में किया गया।

Exit mobile version