Site icon News India Update

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी के मुख्य परिसर में अवस्थित शौर्य पटल के सम्मुख एनसीसी प्लाटून ने दी श्रद्धांजलि, कारगिल शहीदों के लिए रखा 2 मिनट का मौन| NIU

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी के मुख्य परिसर में अवस्थित शौर्य पटल के सम्मुख एनसीसी प्लाटून ने दी श्रद्धांजलि, कारगिल शहीदों के लिए रखा 2 मिनट का मौन| NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट

रामचद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के मुख्य परिसर में अवस्थित शौर्य पटल के सम्मुख महाविद्यालय एनसीसी प्लाटून के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम में भारत के परमवीर चक्र विजेताओं और समस्त वीर सैनिकों, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध के इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम और कुशल रणनीति की भी जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज में सभी शिक्षकों, कर्मचारी और छात्रों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर पुत्रों से प्रेरणा लेते हुए देश हित में कार्य करने शपथ भी ली। इसके अलावा सभी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का भी यहां प्रण लिया। तेरा वैभव अमर रहे मां, हम चार दिन रहे ना रहे, इस विचार को अपने हृदय में उतारने का प्रण लेते हुए आतंकवाद, नशाखोरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने का साहस रखने के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कॉलेज गैर शिक्षक कर्मचारी, अध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। साथ ही सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र एवं छात्राओं को अमर सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में कार्यरत दो पूर्व सैनिकों देवेंद्र चौहान और आमोद भट्ट को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉं० महेंद्र परमार, डॉ० विश्वनाथ राणा, सेवानिवृत्त सैनिक देवेंद्र सिंह चौहान एवं छात्र छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी ले० आकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो० वसन्तिका कश्यप, प्रो० देवेंद्र दत्त पैन्यूली, डॉ० विनीता कोहली, डॉ० कमल बिष्ट, डॉ० रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉ० ऋचा, डॉ० संजीव, डॉ० शिक्षा, डॉ० शिवम एवं अन्य प्राध्यापक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रद्धानन्द सेमवाल, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version