Site icon News India Update

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 फाइनल में बनाई जगह, ज्यूरिख में होगा खिताबी मुकाबला

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 फाइनल में बनाई जगह, ज्यूरिख में होगा खिताबी मुकाबला

नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह प्रतिष्ठित मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 27 और 28 अगस्त को होगा।

तीसरे स्थान पर नीरज

सिलेसिया चरण में भाग न लेने और 22 अगस्त को होने वाले ब्रसेल्स चरण में हिस्सा लेने को लेकर अनिश्चितता के बावजूद नीरज की फाइनल में जगह पक्की हो चुकी है। नीरज ने अब तक दो डायमंड लीग मीट में हिस्सा लिया और 15 अंक जुटाए। वह तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे 17 अंकों के साथ केशोर्न वालकॉट और बराबर 15 अंकों के साथ जूलियन वेबर हैं। ब्रसेल्स के बाद तालिका में शीर्ष 6 में रहने वाले खिलाड़ी फाइनल में उतरेंगे।

शानदार रहा सीजन

यह सीजन नीरज के लिए अब तक शानदार रहा है। दोहा डायमंड लीग (मई 2025) में उन्होंने लंबे इंतजार के बाद 90 मीटर का आंकड़ा पार किया और 90.23 मीटर का अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया। पेरिस डायमंड लीग (जून 2025) में नीरज ने 88.16 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले 5 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित नीरज चोपड़ा क्लासिक में उन्होंने 86.18 मीटर का थ्रो कर खिताब जीता था।

अगला बड़ा लक्ष्य – वर्ल्ड चैंपियनशिप

डायमंड लीग फाइनल के बाद नीरज चोपड़ा 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे।

Exit mobile version