Site icon News India Update

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन

पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह बने प्रस्तावक

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने नामांकन पत्र के चार सेट रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपे, जिनमें वे स्वयं, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह प्रस्तावक बने।

सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से आने वाले ओबीसी समुदाय (गाउंडर-कोंगु वेल्लालर) से ताल्लुक रखते हैं। वे 1998 में पहली बार सांसद बने और 2023 में झारखंड के राज्यपाल नियुक्त किए गए। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और इससे पहले तेलंगाना व पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं।

नामांकन से पहले गांधीजी को दी श्रद्धांजलि
नामांकन दाखिल करने से पहले सीपी राधाकृष्णन ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू और भाजपा नेता विनोद तावड़े भी उपस्थित रहे।

विपक्ष कल दाखिल करेगा नामांकन
वहीं, विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 21 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि है।

9 सितंबर को होगा चुनाव
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को आयोजित होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 788 सांसद मतदान करेंगे।

Exit mobile version