Site icon News India Update

मसूरी में कुदरत का कहर थमा, राहत और बहाली के कामों ने पकड़ी रफ्तार

मसूरी में कुदरत का कहर थमा, राहत और बहाली के कामों ने पकड़ी रफ्तार

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। जगह-जगह भूस्खलन, सड़कों के टूटने और पुल के ढहने से मसूरी, देहरादून से पूरी तरह कट गई थी। हालांकि अब हालात तेजी से सुधर रहे हैं। सरकार और प्रशासन ने राहत और पुनर्बहाली के काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए हैं।

बैली ब्रिज बना उम्मीद की नई किरण
मसूरी-देहरादून को जोड़ने वाला मुख्य पुल भारी बारिश के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे शहर में फंसे हजारों पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई। अब लोक निर्माण विभाग ने इस पुल की जगह बैली ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है, जो तेज़ी से अंतिम चरण में है।
प्रशासन का अनुमान है कि बुधवार देर शाम तक यह पुल तैयार कर लिया जाएगा, जिसके बाद दो-पहिया और हल्के वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से बहाल कर दी जाएगी।

सड़कों से मलबा हटाने का काम जारी
बारिश के कारण मसूरी की कई प्रमुख और संपर्क मार्गों पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो गए थे। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कई टीमें दिन-रात मलबा हटाने और सड़कों को साफ करने में जुटी हैं। जेसीबी, डंपर और श्रमिकों की मदद से काम को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।

फंसे पर्यटकों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था

आपदा के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी में फंसे रह गए थे। प्रशासन ने इन पर्यटकों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्गों और संसाधनों की व्यवस्था की है।नगर पालिका, पुलिस, होटल एसोसिएशन और होमस्टे संचालकों के सहयोग से फंसे हुए पर्यटकों को खाना, पानी और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने संभाली ज़िम्मेदारी
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों को खाद्य सामग्री व पानी वितरित किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बारिश और भूस्खलन ने मसूरी के विभिन्न हिस्सों को बुरी तरह प्रभावित किया है। मुख्य सड़कें टूटी हैं, पुल बह गए हैं। लेकिन सरकार, प्रशासन और पालिका पूरी ताकत के साथ राहत कार्यों में जुटे हैं। मीरा सकलानी ने मसूरी से देहरादून तक पैदल जा रहे लोगों को रास्ते में रुककर खाद्य सामग्री और पानी भी दिया, जिससे प्रशासन की मानवीय संवेदना भी सामने आई।

मसूरी की जनता से सहयोग की अपील
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में मसूरी की जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का साथ दें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सड़कों और पुलों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि जीवन सामान्य हो सके। पर्यटकों को सुरक्षित गंतव्यों तक पहुंचाना और स्थानीय लोगों को राहत देना हमारा दायित्व है।

Exit mobile version