Site icon News India Update

पहाड़ों की रानी मसूरी कोहरे के आगोश में, मौसम हुआ सुहावना| NIU

पहाड़ों की रानी मसूरी कोहरे के आगोश में, मौसम हुआ सुहावना| NIU

रिपोर्टर सुनील सोनकर पहाड़ों की रानी मसूरी को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है वहीं मसूरी में मौजूद पर्यटक मसूरी के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है जिससे लोगों को वाहनों से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कोहरे और हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं मानसून दो दिनों में उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है व बारिश के अलर्ट को लेकर प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों और आपदा प्रंबधन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिये गए हैं।

Exit mobile version