Site icon News India Update

मसूरी सुवाखोली मार्ग मसराना के पास बाइक सवार खाई में गिरा, मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी ।

मसूरी सुवाखोली मार्ग मसराना के पास बाइक सवार खाई में गिरा, मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी ।

मसूरी टिहरी मार्ग मसराना के पास एक बाइक सवार की खाई में गिरने से मौके पर मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ उत्तरकाशी से देहरादून अपने दोस्त की शादी में देहरादून जा रहा था कि आचानक उसकी बाइक मसराना के पास सड़क के साइड पिलर से टकरा गयी और युवक सीधे करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक में आ रहे मृतक के दोस्तों ने घटना की सुचना पुलिस को दी जिसके बाद मसूरी पुलिस फायर सर्विस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुची।

काफी गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण खाई में गिरे युवक को रेसक्यू करने में पुलिस और रेस्क्यू टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी । मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि युवक की खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई 29 वर्षीय गौतम डोडी पुत्र गोपाल कृष्ण डोडी निवासी नेपाली आश्रम कोर्ट रोड उत्तरकाशी का रहने वाला था वह देर शाम को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक एमएच-12-एनजी 8783 से देहरादून जा रहा था कि अचानक उसकी बाइक साइट रोड साइड लगे पीलर से टकरा गई जिससे युवक खाई में गिर गया जबकि बाइक सड़क पर ही रुक गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है वहां युवक के शव को खाई से निकालकर कब्जे में ले लिया गया है वहीं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है

Exit mobile version